उरई, अप्रैल 27 -- कोटरा, संवाददाता। थाना क्षेत्र कोटरा अन्तर्गत आने वाले गांव बिनौरा और खदानी तथा कोटरा की सीमा में लगने वाले मौजा ललपुरा में किसी अज्ञात के द्वारा पराली जलाई गई जिससे भीषण आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि फायरबिग्रेड की तीन तीन मशीनों को लगाया गया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई और एक कर्मचारी भी मामूली रूप से झुलस गया जिसे इलाज के लिए ले जाया गया। थाना प्रभारी विमलेश कुमार जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे और आग की विकराल स्थिति को देखते हुए फायर बिग्रेड को बुलाया गया तब कहीं दो तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन इसी बीच फायरबिग्रेड का एक कर्मचारी मशीन सहित आग में बुरी तरह झुलस गया तथा और मशीन भी जल गई। घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया ज...