बुलंदशहर, अक्टूबर 15 -- जनपद में पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी ब्लॉकों पर टीम गठित की गई है। अब तक दस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। गौरतलब है कि खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए हैं। पराली जलाने पर 2500 से 15000 तक जुर्माना वसूले जाने के निर्देश दिए गए हैं। सेटेलाइट के माध्यम से भी पराली जलाने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। दरअसल, पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है और जनस्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसलिए किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के वैकल्पिक उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दो एकड़ से कम क्षेत्र पर 2500 रुपये, दो से पांच एकड़ तक 5000 रुपये और पांच एकड़ से अधिक पर 15000 रु...