कानपुर, नवम्बर 29 -- संदलपुर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार परिसर में शनिवार को कृषि विभाग द्वारा रबी उत्पादन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को पराली प्रबंधन सहित जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। संदलपुर कस्बे में आयोजित किसान गोष्ठी में कृषि विभाग से आए वैज्ञानिकों ने सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। गोष्ठी में विषय वस्तु विशेषज्ञ देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र की सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हर किसान को आर्थिक मदद देकर उन्हें मजबूत कर रही है। सरकार द्वारा कृषि यंत्रों, बीजों व अन्य कृषि निवेशों पर अनुदान देकर सहयोग किया जा रहा है। विषय वस्तु विशेषज्ञ संजीव ने किसानों को मृदा प्रबंधन,जल प्रबंधन तथा मृदा की...