लखनऊ, नवम्बर 12 -- नगराम, संवाददाता। नगराम में पराली की चिनगारी से पटाखा फैक्टरी और गोदाम धधक उठा। फैक्टरी में भीषण धमाकों से इलाका दहल गया। धमाकों की आवाज़ तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाकों से गोदाम की सीमेंटेड शेड और दीवारें पूरी तरह उड़ गईं। आसपास खड़ी धान की फसलों में भी आग पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस के अनुसार, फैक्टरी और गोदाम नगराम निवासी इशरत अली का है। जिसका वैध लाइसेंस वर्ष 2027 तक है। वह आतिशबाज़ी का कार्य करते हैं, और उनके गोदाम में पटाखों का स्टॉक था। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी निपुण अग्रवाल, एसीपी विकास पांडेय, और नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि गोदाम के पास खेतो...