महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा क्षेत्र के पुरैनिहा गांव में पराली जलाने से दो महिलाओं की खड़ी फसल का हिस्सा जलकर राख हो गया। आशा सिंह और चमेली ने सोनौली पुलिस व नौतनवा एसडीएम को दी गई शिकायत में बताया कि पड़ोसी खेत में पराली जलाने से आग उनके खेत तक पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, वरना पूरी फसल नष्ट हो जाती। पीड़ितों ने दोषियों पर जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...