हाथरस, अक्टूबर 30 -- हसायन। विकास खंड कार्यालय के सभागार परिसर में बुधवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फाॅर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू योजना के अंतर्गत फसल अवशेष,पराली प्रबंधन हेतु कृषक जागरूकता गोष्ठी/कार्यशाला में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक व अधिकारियों ने कृषकों को खेत में उत्पन्न होने वाली फसल के अवशेष पराली को जलाकर नष्ट किए जाने से होने वाली परेशानियों व शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के विकारों के बारें में जानकारी दी।उन्होने फसल की बचत पराली अवशेष को खेत मे नष्ट कराकर सडा गलाकर खाद बनाए जाने के लिए प्रेरित किया।कृषक कार्यशाला में कृषि विभाग के एस एम.एस. श्रीनिवास पचौरी,मुख्य बीज भंडार प्रभारी डॉ. जे.के.शर्मा, एस.एम.एस प्र...