बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- पराली : 8 प्रखंडों के 44 किसानों का निबंधन रद्द, एक पर एफआईआर कार्य में लापरवाही पर एक कृषि समन्वयक निलंबित तो 2 का वेतन बंद हरनौत, नूरसराय व थरथरी के बीएओ पर भी गिरी कार्रवाई की गाज थरथरी और नूरसराय के दो किसान सलाहकार नपे, स्पष्टीकरण अभी जारी है रहेगा विशेष जांच अभियान, कई अन्य किसानों पर कार्रवाई तय फोटो पराली - थरथरी के पास खेत में जलाये फसल अवशेष का जायजा लेते डीएओ नितेश कुमार व अन्य पदाधिकारी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जागरूकता और चेतावनी के बाद भी धान की कटनी के बाद पराली (फसल अवशेष) जलाने से बाज न आने वाले किसानों की खैर नहीं है। कृषि विभाग द्वारा ऐसे किसानों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया गया है। बुधवार और गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाये गये जांच अभियान के दौरान कई जगहों पर ख...