मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग की तरफ से परामर्श में अंतर सांस्कृतिक सक्षमता पर कॉलेजों में व्याख्यान कराया जायेगा। इसकी जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इटली की वेरोना विवि की डॉ. मार्ता मिलानी यह व्याख्यान कॉलेजों में देंगी। वह 22 सितंबर को मुजफ्फरपुर आएंगी। आयोजन सचिव डॉ. तुलिका सिंह ने बताया कि डॉ. मार्ता छह दिनों तक बिहार में रहेंगी। बीआरएबीयू के कॉलेजों के अलावा नालंदा खुला विवि में भी उनका व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विभाग में बैठक हुई। बैठक में प्रो. आभा रानी सिन्हा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सुनीता कुमारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...