मऊ, सितम्बर 29 -- मऊ। परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर हुआ। इस दौरान कुल 107 आवेदन आए, इसमें 33 आवेदन का केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से किया गया। इसमें दो मामलों में दो दम्पत्ति आपसी मतभेद भूलाकर एक साथ रहने को राजी हो गए। वहीं पांच मामलों में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया। साथ ही 74 मामलों में सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 अक्तूबर नियत की गई। बैठक में परामर्श अधिकारी अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद, एसआई समरजीत यादव, महिला आरक्षी पूनम पाल, राजलक्ष्मी त्रिपाठी, करिश्मा आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...