बरेली, जनवरी 30 -- परिवार परामर्श केंद्र में समझौते के लिए पहुंची बहू ने अपने ससुर की चप्पल से पिटाई कर दी। इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीबीगंज के गांव खना गौटिया निवासी इस्लाम हुसैन का कहना है कि बिथरी के गांव परसौना निवासी पत्नी शबाना से उनका विवाद चल रहा है। आठ जनवरी को उन लोगों को मध्यस्थता के लिए पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया है। वहां पर पुलिस के सामने ही शबाना ने उनके पिता गुलाम हुसैन को चप्पल से पीटा। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया। जब वह पिता को लेकर बाहर निकले तो शबाना के पिता उस्मान हुसैन व तीन अन्य अज्ञात ने उन लोगों को रोक लिया और मारपीट कर गालीगलौज किया। इसके बाद धमकी देकर चले गए। इस मामले में उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...