आरा, जनवरी 24 -- आरा। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की महत्वपूर्ण बैठक पटना स्थित होटल चाणक्य में आयोजित की गई। इसमें पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अंजुम परवीन की सहभागिता रही। साथ ही रेलवे बोर्ड के सभी सदस्य, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, सांसद शंभु चौधरी और रेलवे बोर्ड के डीआरएम की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक के दौरान रेल से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित सुझावों पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान आरा के मिल्की मोहल्ले के निवासी अंजुम परवीन ने यात्रियों की सुविधाओं को ले कई सुझाव दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...