अररिया, जुलाई 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल की रेल परामर्शदात्रि समिति की आगामी आठ अगस्त को कटिहार में होने वाली बैठक के लिए डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा ने रेल यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं उन्हें सुगम रेल परिवहन उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य यात्री समस्याओं के निदान हेतु कई महत्वपूर्ण एजेंडा व सुझाव को बैठक में चर्चा करने हेतु प्रस्ताव भेजा है। जिसमें मुख्य रूप से जोगबनी-कोलकाता के बीच परिचालित हो रही 13160/59 त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने,स्पेशल ट्रेनसंख्या 09623/ 24 उदयपुर- फारबिसगंज तथा ट्रेन संख्या 05735/3 6 कटिहार-अमृतसर- फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए इसे स्थाई करने की मांग,जोगबनी से दिल्ली हेतु अमृत भारत, जोगबनी-पटना वंदे भारत जोगबनी से ईरोड के लिए प्र...