गंगापार, दिसम्बर 14 -- कई माह से बंद रही परानीपुर से कानपुर तक आवागमन करने वाली परिवहन बस सेवा के शुरू हो जाने से लोगों में खुशी है। परानीपुर गांव के सुभाष चन्द्र ने बताया कि बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी है। परिवहन बस से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों को अब प्रयागराज शहर, कौशाम्बी, खागा फतेहपुर व कानपुर तक जाने में काफी सहूलियते मिलेगी। बस के परिचालक ने बताया कि परिवहन निगम की लंबी दूरी की यह बस सुबह छ बजे के लगभग परानीपुर गांव से कानपुर के लिए प्रस्थान करती है, जो पकरी सेवार, मिश्रपुर, डोरवा सोंराव गांव होते हुए कानपुर बस अड्डे के लिए रवाना होती है, यह बस दोपहर बारह बजे के लगभग कानपुर बस अड्डे पर पहुंच जाती है। वहां से दो बजे चलकर साढ़े आठ बजे के लगभग परानीपुर पहुंच जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...