नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अगर आप रूटीन की आलू-गोभी जैसी सब्जियां खाकर बोर हो चुके हैं और आज के लंच में कुछ चटपटा और टेस्टी बनाकर खाना चाहते हैं तो ट्राई करें मुंह में पानी भर देनी वाली रेसिपी मसाला चाप। मसाला चाप की रिच और क्रीमी ग्रेवी ना सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। इस रेसिपी का स्वाद पराठों के साथ और ज्यादा बढ़ जाता है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है रेस्त्रां स्टाइल मसाला चाप रेसिपी। मसाला चाप बनाने के लिए सामग्री -500 ग्राम सोया चाप स्टिक्स -1 कप दही -1/2 कप फ्रेश क्रीम -2-3 कटे हुए प्याज -2 टमाटर प्यूरी -1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट -तेल -1 चम्मच गरम मसाला -1 चम्मच धनिया पाउडर - हल्दी -लाल मिर्च पाउडर -कसूरी मेथी -नमक स्वादानुसारमसाला चाप बनाने का तरीका मसाला चाप बनाने के लिए सबस...