नई दिल्ली, जून 18 -- आलू का पराठा बनाना हो या फिर मसालेदार बेसन के टेस्टी क्रिस्पी पराठे बनाकर तैयार करने हो। इनका स्वाद तभी मजेदार बनता है जब इसमे परफेक्ट स्वाद और खूशबू का मसाला पड़ा हो। मार्केट से खरीदे पैकेट वाले मसालों में वो टेस्ट कहां होगा जो घर के ताजे बने मसाले में मिलेगा। पराठा मसाला के इन इंग्रीडिएट्स को मिक्स कर मसाला बनाने की रेसिपी नोट कर लें। किसी भी स्टफिंग का पराठा लाजवाब और टेस्टी बनेगा। साथ ही बच्चे से लेकर बड़े हर रोज पराठा खाने की ही डिमांड करने लगेंगे। तो नोट कर लें पराठा मसाला के इंग्रीडिएंट्स और बनाने की तरीका।पराठा मसाला की सामग्री एक चम्मच जीरा डेढ़ चम्मच धनिया एक चम्मच सौंफ एक चम्मच अजवाइन एक चम्मच काली मिर्च दो से तीन लौंग एक चम्मच कसूरी मेथी एक चम्मच काला नमक चार सूखी लाल मिर्च एक चम्मच ऑरगेनो एक चम्मच हींग चा...