लखनऊ, अप्रैल 16 -- लखनऊ, संवाददाता। नाका गुरुद्वारा रोड पर वेज प्वाइंट के बावर्ची पर युवक ने चाकू से हमला किया। विवाद पहले पराठा देने को लेकर हुआ था। हमला कर आरोपी भाग गया। वहीं, बावर्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बहराइच निवासी बब्बू गुरुद्वारा रोड स्थित नारायण वेज प्वाइंट में बावर्ची है। पीड़ित के मुताबिक मंगलवार की रात वह दुकान था। इस बीच नानपारा निवासी सोनू आ गया। दुकान पर ग्राहक पहले से थे। वहीं, सोनू दूसरे ग्राहकों को छोड़ कर उसे पराठा देने के लिए कहने लगा। बब्बू ने सोनू से कुछ देर रुकने के लिए कहा था। यह बात आरोपित को पसंद नहीं आई। सोनू ने चाकू से बावर्ची पर हमला कर दिया। हमले में बब्बू के हाथ और सीने के पास चाकू लगा। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इस बीच हमलावर सोनू वहां से भाग गया। वारदात की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल ...