पूर्णिया, नवम्बर 6 -- कसबा, एक संवाददाता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने गुलाबबाग में आयोजित प्रेंस कान्फेंस में कहा कि आज प्रेंस कांन्फ्रेंस में राहुल गांधी जिस हताशा में बात कर रहे हैं, वह साफ हो गया। लगातार पूरे देश के अंदर चुनाव हो रहा है। उसमें पराजय से वह हताश हो गये हैं। निराश व पस्त राहुल गांधी अब कांग्रेस व महागठबंधन की बिहार में होने वाले हार के बहाने ढूंढना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी आज फिर झूठ की गठरी लेकर अपनी भ्रम की दुकानदारी करने निकले किन्तु अपनी विश्वसनीयता वह खो चुके हैं। बिहार में हार के भय से राहुल गांधी एवं महागठबंधन बौखलाहट में है। राहुल गांधी को पता है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस दोष से बचने के लिए असंवैधानिक संस्थाओं पर वे प्रहार कर रहे हैं। चुनाव आयोग पर धांधली के बेबुनियाद आरोप ...