अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक प्रांतीय महामंत्री सतीश महेश्वरी की अध्यक्षता में हुई। व्यापारियों ने पराग पेंट्स एवं केमिकल्स पर मिलावटी पेट्रोल डीजल मिलने पर चिंता व्यक्त की और बैठक में निर्णय के अनुरूप व्यापारियों ने डीएम संजीव रंजन को ज्ञापन देकर मांग उठाई कि मिलावटी पेट्रोल-डीजल बनाने वाली फैक्ट्री पर सख्त कार्यवाही की जाए। प्रांतीय महामंत्री व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मिलावटी डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री उपभोक्ताओं, वाहन मालिकों और जनहित के लिए अत्यंत हानिकारक है। इस मिलावटी पेट्रोल डीजल की आपूर्ति किन-किन पेट्रोल पंप पर की गई। यह जानकारी सार्वजनिक होना अति आवश्यक है ताकि उपभोक्ताओं को सही जानकारी मिल सके। दोषी पेट्रोल पंप पर कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। भविष्य में इस...