नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- चर्चित म्यूचुअल फंड कंपनी पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) ने 10 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। PPFAS Mutual Fund की तरफ से मासिक तौर पर जारी की जाने वाले रिपोर्ट के अनुसार आईटीसी, एचडीएफसी बैंक सहित 8 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को पिछले महीने बढ़ाया है।किन-किन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी इस म्यूचुअल फंड कंपनी ने आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, डॉ रेड्डी लैबोरेटरीज, ईआईडी पैरी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और Zydus Lifesciences में हिस्सेदारी को बढ़ाया है। यह भी पढ़ें- PhysicsWallah से महामाया तक, इस हफ्ते खुल रहे हैं 6 कंपनियों के IPOकहां खरीदे कितने शेयर पराग पारिख ने आईटीसी के 30.50 लाख शयेर खरीदे हैं। जिसके बाद उनके कुल शेयरो...