नई दिल्ली, अगस्त 17 -- बिग बॉस 13 के घर में नजर आईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद से ही उनके पति बुरी तरह टूट गए हैं। पत्नी के जाने के बाद पराग त्यागी अपनी परी की सभी इच्छाएं पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। अब उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी को शादी की 15वीं सालगिरह पर खास तोहफा दिया है। उन्होंने शेफाली का चेहरा अपनी छाती पर गुदवाया है।पराग ने 'परी' को दिया तोहफा पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पराग त्यागी अपनी पत्नी का चेहरा अपनी छाती पर टैटू करवाते नजर आ रहे हैं। पराग त्यागी ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- "दोस्तों, इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। हमारी 15वीं सालगिरह पर परी को मेरा तोहफा। वो हमेशा मेरे दिल में हैं, मेरे शरीर की सारी सेल्स में हैं। अब हर कोई ये देख पाएगा।"छाती पर बनवाया शेफाली का चेहरा ...