हाथरस, जनवरी 2 -- सासनी। गुरुवार कों राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पराग डेयरी में बनी अस्थाई गौशाला में बुधवार कों अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया कृष्ण गोपाल शास्त्री व विकास ठाकुर ने बताया कि गत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी देश में शांति सुख के लिए पराग डेयरी स्थित गौशाला में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया हैं. अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया. इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अजय शर्मा, कल्पेश शर्मा, दीपक शर्मा, विशाल उपाध्याय, अवधेश तिवारी, भूदेव सिंह, सौरभ शर्मा, शिवम सोनी, भोला पंडित, प्रशांत पाल सिंह आदि गौ सेवक मौजूद थे.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...