मेरठ, नवम्बर 28 -- गगोल रोड स्थित पराग डेयरी में गुरुवार शाम प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। मंत्री के साथ डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताड़ा भी मौजूद रहे। इस दौरान डेयरी में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी इधर-उधर दौड़ते भागते नजर आए। मंत्री ने डेयरी में दूध की गुणवत्ता, उत्पादन प्रक्रिया और मशीनरी की कार्यक्षमता की जांच की। अव्यवस्था देख मंत्री ने नाराजगी जताई। अधिकारियों को चेतावनी दी। मंत्री ने कहा दूध की गुणवत्ता पर किसी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता किसानों और उपभोक्ताओं को लाभ देना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में नवीन डेयरी प्लांट की उत्पादन क...