गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोरखपुर। प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि दो साल से बंद पड़ा पराग डेयरी प्लांट फरवरी तक हर हाल में शुरू हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार से एमओयू के बाद एक लाख लीटर क्षमता के आधुनिक प्लांट को अब राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड चलाएगा। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पशु तस्करों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सख्ती से प्रभावी अंकुश लग चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...