नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Anupama Parag Kothari: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में पराग कोठारी का किरदार निभाने वाले एक्टर राहिल आजम की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से ऊपर गया है। राहिल शो में डायमंड किंग बिजनेसमैन का रोल प्ले कर रहे हैं। जिस शो की वजह से राहिल को इतना फेम मिला है, क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर वो यह किरदार निभाने को लेकर श्योर नहीं थे। एक इंटरव्यू में राहिल ने इस शो में उनका सबसे यादगार और दमदार पल भी साझा किया।शो में सबसे मुश्किल था यह सीन मनोरंजन जगत में पिछले 25 साल से सक्रिय राहिल आजम ने बताया कि शो में उनकी ऑन स्क्रीन बेटी प्रार्थना की विदाई वाला सीन उनके लिए सबसे यादगार और इमोशनली पावरफुल रहा है। राहिल ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत में बताया, "बाप-बेटी के बीच के बंधन को अलग-अलग तरीकों से दिखाया जा सकता है, औ...