लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पीसीडीएफ (पराग) अपने सारे दुग्ध उत्पादों की पैकिंग को और अधिक आकर्षक बनाएगा। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतरीन किया जाएगा। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पराग के सभी जिम्मेदारों से कहा है कि वे पराग के सभी उत्पादों की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने के साथ-साथ उसे आकर्षक पैकिंग में बाजारों में भेजने की व्यवसथा करें ताकि पराग के प्रति लोगों का भरोसा और पुख्ता हो सके। श्री सिंह मंगलवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में दुग्ध समितियों के गठन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को आसानी से पराग के उत्पाद उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था की जाए। उन्होंने पराग की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग को बेहतर बनाने के लिए मार्केटिग विशेषज्ञों का सहयोग लेने के निर्देश दिए और कहा कि किसानों एवं पशु...