चतरा, जनवरी 23 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि । शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सिमरिया (चतरा) में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत "ऑपरेशन सिंदूर" विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मिडिल एवं सेकेंडरी स्तर पर दो अलग-अलग वर्गों में संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 6 से 12वीं तक की कुल 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के प्रधाना कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में राष्ट्रभक्ति, समसामयिक विषयों की समझ तथा प्रतियोगी भावना को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर आत्मविश्वास के साथ दिए, जिससे कार्यक्रम का वातावरण उत्साहपूर्ण बना रहा।

हिंदी हिन्द...