बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय नं.1 में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बोकारो जिले के कुल 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई। प्रथम (कनिष्ठ) वर्ग में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि द्वितीय (वरिष्ठ) वर्ग में कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कनिष्ठ वर्ग में चिन्मय विद्यालय के रूपम डे, जीजीएसपीएस चास के जितेश मिश्र, द पेंटीकोस्टल असेंबली स्कूल बोकारो की अर्पिता शर्मा व पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रवि कुमार ने समान अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में द...