रुडकी, जनवरी 24 -- पराक्रम दिवस के अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर-2, रुड़की में मेगा इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑपरेशन सिंदूर विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी बौद्धिक क्षमता और देशभक्ति की भावना का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, रुड़की के प्रधानाचार्य सीएस बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। क्विज के दौरान भारतीय सेना, ऐतिहासिक उपलब्धियों और राष्ट्रसेवा से जुड़े प्रश्नों ने विद्यार्थियों को विशेष रूप से आकर्षित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...