देवरिया, जनवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को बैतालपुर ब्लाक सभागार में मेरा युवा भारत व स्वामी विवेकानंद युवा वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अभय मणि त्रिपाठी ने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की मिसाल है। उनके आदर्शों पर चलकर युवा देश निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विशिष्ट अतिथि खंड प्रेरक विनय कुमार पांडेय ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है। भाजपा नेता सर्वेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि पराक्रम दिवस युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है।...