फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। शुक्रवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण कर नेता जी को याद किया गया। सेंट्रल विद्यालय में आपरेशन सिंदूर पर आधारित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पराक्रम दिवस मनाया गया। जहां ऑपरेशन सिंदूर के तहत आयोजित जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रतिभागी अव्वल रहे। विद्यालय प्राचार्य वीनू मिश्र...