श्रावस्ती, मई 9 -- इकौना, संवाददाता। महाराजा प्रताप की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उसकी वीरता को याद किया गया। इकौना विकास क्षेत्र के नत्थापुरवा में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में गौतम बुद्ध कान्हा जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण देव सिंह की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा की प्रधानाचार्य मिथिलेश मिश्रा रहीं। मुख्य अतिथि समेत कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने महाराण प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्र के सच्चे सपूत, राष्ट्रभक्त व महान योद्धा थे। उनकी बहादुरी एक मिशाल थी। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की वीरता व साह...