गुमला, मई 29 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के नक्सल प्रभावित और आदिम जनजाति बहुल जमटी परहैया टोला गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। विशुनपुर के बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने गांव के 13 परहैया समुदाय के बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया। यह पहल तत्कालीन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर की गई। जिन्होंने हाल ही में गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था।दौरे के दौरान उपायुक्त ने देखा कि परहैया समाज के अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। जब कारण पूछा गया,तो ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में संचालित स्कूल को बंद कर दिया गया है और अब बच्चों को दूर के जमटी स्कूल में जाना पड़ता है। जिससे वे स्कूल नहीं जा पाते। बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसको देखते हुए उपायुक्त ने सभी बच्चों को साइकिल देने का निर्णय लिया। ...