लातेहार, नवम्बर 7 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्व डॉ. रमेश शरण, पूर्व कुलपति विनोबा भावे विश्वविद्यालय की स्मृति में आर शरण संस्था की ओर से कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग स्थित परहैया टोला में रविवार 9 नवंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर आदिम जनजाति बहुल पीवीटीजी परिवारों के लिए आयोजित हो रहा है। संस्था की प्रबंधक नेहा प्रसाद ने बताया कि डॉ. शरण ने अपने शोध और कार्यों के माध्यम से समाज के हाशिए पर रह रहे विशेषकर आदिम जनजातियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके आदर्शों से प्रेरित होकर चटुआग के अत्यंत पिछड़े पीवीटीजी टोले को शिविर स्थल के रूप में चुना गया है, ताकि वंचित परिवारों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकें। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमरनाथ प्रसाद (सेवानिवृत्त), डॉ. अखिलेश प्रसाद (उपाधीक्...