लातेहार, मई 18 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत परहाटोली पंचायत में रविवार को सरहुल पूजा धूमधाम से मनाई गई। जहां लोगों ने आदिवासी पारंपरिक रिति- रिवाज से लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विधायक रामचन्द्र सिंह शामिल हुए। विधायक श्री सिंह के आगमन पर उनके समर्थकों ने जोरदार किया। वहीं मांदर एवं ढ़ोल व नगाड़े की थाप पर थिरकते हुए विधायक को सरना स्थल ले गए। आदिवासी भाई - बहनें और सरना समिति के लोगों द्वारा विधायक का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विधायक ने सभी सरना समिति के लोगों को सरहुल पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार हमद, उपप्रमुख सह कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, रानु खान, नुरुल अंसारी, बसारत अली, गुड्डू खान, अजित पाल ...