मधुबनी, जून 13 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। जर्जर परसौनी-रघेपुरा- अरेर सड़क बननी शुरू हो गयी है। सड़क का निर्माण एमआर योजना अन्तर्गत किया जा रहा है।4.45किमी लंबी सड़क 1.7 करोड़ की लागत से बनायी जा रही है। इसमें डेढ़ किमी ढलाई होनी है। बाकी कालीकरण की जानी है। सड़क बनने से परसौनी उत्तर,परसौनी दक्षिण,रघेपुरा,इटहर,अरेर, जफरा,मोकदमपुर,सोहास आदि गांवों के एक लाख की आबादी को फायदा होगा। प्रखंड के उत्तरी भाग को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है। यह बीस सालों से जर्जर अवस्था में थी। स्थानीय लोगों द्वारा सड़क बनाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। सोहास के श्रवण यादव,परसौनी के सुभाष झा,रघेपुरा पंचायत मुखिया सतीश मेहता आदि ने सड़क का निर्माण शुरू होने पर स्थानीय विधायक। हरिभूषण ठाकुर बचोल तथा सांसद अशोक यादव के प्रति आभार जताया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...