सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के एनएच 227 के सटे धोधनी गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। नगदी सहित करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ित सरकारी शिक्षक डॉ अमरेंद्र साह के घर में चोर ने मुख्य गेट सहित तीन गेट व तीन मंजिल के करीब आधा दर्जन कमरे का ताला तोड़कर 1 लाख नगदी सहित करीब 50 लाख रुपये की जेवरात की चोरी कर ली। वहीं इस घटना की किसी को कानो कान खबर तक नही लगी। घटना एक सप्ताह के अंदर के बीच की है। गृहस्वामी परिवार के साथ भाड़े का डेरा लेकर करीब छह माह से सीतामढ़ी में रहते है। शनिवार की सुबह गृहस्वामी अमरेंद्र साह की पत्नि संजू देवी जब अन्य शनिवार की भांति इस शनिवार को अपने कुल देवता की पूजा करने धोधनी स्थित अपने घर पहुंची तो घर का ताला टूटा देखकर अचेत हो गयी। आसपास के लोगो ने उन्हें सहारा दिया। घटना की ज...