सीतामढ़ी, जुलाई 20 -- परसौनी। थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत वीरता टोला स्थित गाछी में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 252 बोतल नेपाली सौंफी शराब और दो मोटरसाइकिल जब्त किए हैं। वही मौके से दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार भी किया गया है। थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वीरता टोला गाछी में नेपाली सौंफी शराब की बड़ी खेप छुपाकर रखी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। जिसपर पुलिस को देख सभी भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान परशुरामपुर वार्ड नंबर 8 निवासी चौथी दास के पुत्र सिकंदर दास एवं सुरेश प्रसाद यादव के पुत्र प्रभात कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके स...