सीतामढ़ी, अप्रैल 23 -- परसौनी। थाना क्षेत्र की देमा पंचायत के बलहा मुशहरी गांव के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य रवि प्रकाश उर्फ विक्की को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विक्की कई माह से फरार चल रहा था। उसपर पूर्व में ग्रामीण को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज था। विक्की पर पूर्व में भी आंगनबाड़ी सेविका से मारपीट करने का मामला दर्ज है। मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय ने सादे लिवास में जाल बिछाकर मुशहरी गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि रवि प्रकाश उर्फ विक्की को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...