सीतामढ़ी, मई 31 -- परसौनी। देमा पंचायत में आगामी 12 जून को होने वाला पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शुरू की गई। नामांकन के पहले दिन निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में पैक्स चुनाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष पद पर देमा गांव निवासी संतोष कुमार ने अपना नामांकन दिया। नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...