सीतामढ़ी, मई 22 -- परसौनी। जिले में बुधवार की सुबह आयी आंधी-पानी के बीच ठनका गिरा। इसके चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी। वहीं एक अन्य को आंशीक झटका लगा है। मामला परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर पंचायत अंतर्गत सरखौली गांव वार्ड नंबर 01 का है। मृतका की पहचान आलम अंसारी की पत्नि खादिज खातून (36) के रूप में की गयी है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी बच्ची की पहचान अबुलैश अंसारी की पुत्री साबीया खातून (10) के रूप में की गई है। बुधवार की सुबह आंधी-पानी के दौरान करीब 6:30 बजे खादीज चापाकल पर पानी भर रही थी। वही साबिया पड़ोस के बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच तेज गर्जन के साथ बिजली गिरी। बिजली गिरते ही खादिज गिर पड़ी व साबिया बेहोश हो गई। वहीं, खेल रही एक अन्य बच्ची को आंशीक झटका लगा है। इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने द...