सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- परसौनी। सीतामढ़ी शिवहर एनएच 227 के धोधनी गांव में बुधवार की सुवह परसौनी की तरफ से आ रही बिहार सरकार की जल संसाधन विभाग लिखी चार पहिया वाहन ने एक बच्चा को रौंद दिया। जख्मी बच्चे की पहचान कंचनपुर धोधनी वार्ड संख्या तीन के राकेश कुमार राम के सात साल के पुत्र रितिक कुमार के रूप में की गई है। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद बचाव में तेज रफ्तार में भाग रही विभाग की गाड़ी असंतुलित होकर पमरापुल चौक पर सड़क किनारे लगे ट्रेक्टर में जाकर टकरा गयी। जिससे चारपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। ठोकर मार कर भाग रहे गाड़ी का धोधनी के ग्रामीण पीछा कर रहे थे। ट्रैक्टर से टकराने के बाद पीछा कर रहे लोगो ने वाहन चालक को पमरापुल पर पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे...