सीतामढ़ी, मई 26 -- परसौनी। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शिविर लगाकर आयुष्मान से वंचित लोगों को आज से तीन दिनों तक आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके प्रचार प्रसार के लिए बीडीओ अनिल कुमार ने सभी मुखिया, पंचायत सेवक सहित सभी कर्मियों के साथ प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग बैठक कर दिशा निर्देश दिये गए हैं। बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायत में अलग अलग तीन जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सभी संसाधन के साथ शिविर लगाया जायेगा। जिसमे पदाधिकारी से लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 33 हजार लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है। इस बार आयुष्मान कार्ड बनाने में उम्र 70 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए राशनकार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई। सिर्फ आधार कार्ड से ही आयुष...