सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- परसौनी (सीतामढ़ी)। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को परसौनी थाना क्षेत्र के अंडहरा गांव में प्रबल भारत पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवक्ता दिलीप कुमार मिश्रा के घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। विभाग की 20 सदस्यीय टीम ने अधिवक्ता के घर अंडहरा गांव व व्यावसायिक प्रतिष्ठान शिवहर के धनकौल गांव मे मुर्गी फार्म पर सुबह 6 बजे से पहुंची। इनकम टैक्स के कई अधिकारी पांच अलग-अलग गाड़ियों से स्थानीय पुलिस के साथ दिलीप मिश्रा के घर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई होते ही अधिवक्ता व उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स के अधिकारी घर के अंदर घुसते ही दिलीप मिश्रा को कब्जे में लेकर पूछताछ की और जांच में जुट गए। इस दौरान सभी का मोबाइल ऑफ कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार पार्टी के खाते पर करोड़ों का लेनदेन हुआ ...