सीतामढ़ी, दिसम्बर 20 -- परसौनी। बेलसंड एसडीओ के आदेश के आलोक में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के परसौनी खिरोधर पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह का आयोजन बीडीओ महेशचंद्र के अध्यक्षता में आयोजित की गई। सुशासन सफ्ताह के तहद आयोजित शिविर में कुल 137 लोगो ने अपना अपना आवेदन दिया। जिसमें 51 लोगो ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।साथ ही जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कुल 11 आवेदन, जातीय आय आवास के लिए 33, जॉब कार्ड के लिए 06, राशन कार्ड के लिए 02, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 15, वंशावली के लिए 02 तथा राजस्व के लिए 02 आवेदन प्राप्त हुआ। प्राप्त आवेदन में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मी ने करीब 82 आवेदन का ऑन स्पोर्ट निष्पादन किया।मौके पर पंचायत सचिव सुनील कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू जायसवाल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...