महाराजगंज, अगस्त 18 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक क्षेत्र के परसौनी गांव स्थित कुतबुल औलिया सैयद शाह फखरुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह की मजार ए शरीफ पर शनिवार की रात अकीदत के साथ वार्षिक उर्स मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर दूर-दराज से आए हजारों जायरीनों ने सूफी संत की मजार पर चादरपोशी कर अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। कार्यक्रम का आगाज मगरिब की नमाज के बाद हुआ। उर्स की अध्यक्षता गद्दीनशीन सूफी सैयद हफीजुद्दीन परवेज ने की। ऐशा के नमाज के बाद उनकी अगुवाई में मजार ए शरीफ पर चादरपोशी की गई। इस दौरान अकीदतमंदों ने बताया कि सूफी संत शाह फखरुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह ने हमेशा इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया। उनकी दरगाह आज भी हर वर्ग और हर मजहब के लोगों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बना है। पूरी रात तक चले इस उर्स में लगातार फातिहा और दु...