मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैयां थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में पुलिस ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर एक लग्जरी कार से पंद्रह कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि परसौनी कपूर गांव में शराब की डिलिवरी करने लिए लग्जरी कार पहुंची है। तुरंत सशस्त्र पुलिस बल की टीम के साथ वहां दबिश दी गई। तलाशी में कार की डिक्की और सीट के अंदर से पंद्रह कार्टून शराब हुई। थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाते हुए चालक व धंधेबाज भाग निकले। कार चालक और मालिक के खिलाफ के दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...