छपरा, सितम्बर 28 -- छपरा बोले असर डीएम व डीडीसी की अनुशंसा पर जिला परिषद से नाला निर्माण कराए जाने को मिली मंजूरी परसा,एक संवाददाता। गंडक दियारा स्थित परसौना में जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से दो फेज में नाला का निर्माण कराया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और जल्द ही नाला निर्माण का कार्य शुरू होगा। फर्स्ट फेज में करीब एक करोड़ की लागत से दो किमी और दूसरे फेज में करीब पचास लाख की लागत से एक किमी तक नाला बनाया जाएगा। जिला परिषद के अध्यक्ष जयमित्रा देवी के प्रतिनिधि अमर राय ने भी दो दिनों पहले गंडक दियारा स्थित परसौना पहुंच स्थानीय मुखिया सरिता देवी के प्रतिनिधि सह पुत्र अमित साह को भी इस संबंध में जानकारी से अवगत कराया।इतना ही नहीं पंचायत को जलजमाव से मुक्ति दिलाने की पहल स्थानीय ग्रामीणों ने आभार भी ...