छपरा, दिसम्बर 26 -- परसा,एक संवाददाता।प्रखंड अंतर्गत परसौना पंचायत के दो वार्डो में नल जल की बोरिंग का कार्य शुरू हुआ। स्थानीय मुखिया सरिता देवी व प्रतिनिधि अमित साह ने पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत कराई।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अमित साह ने बताया कि वार्ड एक बथानी गांव व वार्ड नौ परसादी गांव में वंचित घरों को स्वच्छ जल मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से पीएचईडी के तहत सात निश्चय योजना पार्ट टू से इसकी बोरिंग का कार्य शुरू करा दिया गया।उन्होंने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करीब पंद्रह दिनों के अंदर वंचित घरों तक पाईप बिछाकर नलका लगा दिया जाएगा। परसादी में करीब 100 से अधिक घरों को जबकि बथानी गांव में 70-80 घरों को स्वच्छ जल मुहैया कराए जाने की योजना हैं।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि अमित साह,पीएचईडी जेईई देवेंद्र कुमार ठाकुर एवं संबंधित वार्ड सद...