छपरा, नवम्बर 8 -- परसा,एक संवाददाता। परसा के परसौना के एक ट्रक चालक की गुजरात में मौत हो गई। शनिवार को उसका शव लाया गया। शव आने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पिता राम अयोध्या सहनी, मां सुमित्रा देवी,पत्नी सीमा देवी,चार वर्षीय पुत्र साहिल व पुत्री प्रियंका सहित अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मालूम हो कि मृत युवक तेरस सहनी परसौना निवासी राम अयोध्या सहनी का पैतीस वर्षीय पुत्र था। मृतक के बड़े भाई नंदलाल सहनी ने बताया कि छोटा भाई गुजरात में ट्रक चालक था। बुधवार की दोपहर गुजरात के मुंद्रा से ट्रक लेकर जा रहा था। रास्ते में चाय पीने के लिए रुका और चाय पीकर अपनी ट्रक के पास आ रहा था तभी मुंद्रा मोखा टॉल प्लाजा के समीप एक कंटेनर ट्रक के चालक ने संतुलन खोते हुए उसे ठोकर मार दिया। लहूलुहान स्थिति में गश्ती पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से...