बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता गांव के बाहर स्थित घर में सफाईकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह ग्रामीण घर के पास से गुजरे तो जानकारी हुई। सूचना गांव में रहने वाले उसके घरवालों और पुलिस को दी। चिल्ला थानाक्षेत्र के पपरेंदा गांव निवासी 52 वर्षीय बदलू राम ने शुक्रवार रात गांव के बाहर स्थित मकान में अंदर छत के छल्ले के सहारे अंगौछा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह वहां से गुजरे ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। जानकारी पर गांव के घर से परिवारवाले दौड़ते हुए आए। कुछ ही देर में सूचना पर पुलिस भी पहुंची गई। मृतक के बेटे मलखान ने बताया कि पिता तिंदवारी ब्लाक के परसौड़ा गांव में सफाई कर्मी थे। घर से दूर अलग रहते थे। फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं है। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद सफाई कर्मचारियों ने बताया कि बदलू राम विभाग के अफ...